Morena Crime News: खेत में इस हाल में मिला युवक, पुलिस भी पहुंची मौके पर, परिजनों ने कही ये बात

Ads

Morena Crime News: मुरैना जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है।

UP Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मुरैना जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।
  • खेत में युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
  • युवक ने परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

Morena Crime News: मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना इलाके के बैनीपुरा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। खेत में युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है,फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

क्या है मामला?

Morena Crime News: युवक अंकेश माहौल का शव अधजला होने के कारण पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने खेत से जलने के अवशेष, मिट्टी, कपड़ों के टुकड़े, शक वाले स्थानों के नमूने और आसपास मौजूद हर चीज को सील किया। पुलिस का मानना है कि यह मामला हत्या कर शव जलाने जैसा प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अंशुल की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Morena Crime News: शरीर के जले हुए हिस्सों और घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए परिवार का कहना है कि, युवक को मारकर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई, ताकि पहचान और सबूत मिटाए जा सकें। पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना प्रभारी सबलगढ़ का कहना है कि, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खगाले ले जा रहे हैं। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें:-