Sheopur News: कब्रिस्तान में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हालत देखकर उड़े पुलिस के भी होश

Sheopur News: श्योपुर शहर के पाली रोड स्थित कब्रिस्तान में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

Sheopur News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • श्योपुर शहर में कब्रिस्तान में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला।
  • शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
  • युवक घर से मजदूरी करने के लिए निकला था।

Sheopur News: श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर के पाली रोड स्थित कब्रिस्तान में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विशाल प्रजापति 20 वर्षीय रूप में हुई है। लोगों ने पेड़ से लटकता शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। विशाल शुक्रवार सुबह घर से मजदूरी करने की बात कहकर निकला था। परिवार के लोगों ने बताया कि वह सामान्य रूप से रोजाना की तरह काम पर जाता था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया।

Sheopur News: सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को फंदे से उतरवाकर जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कीए प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना हैए हालांकि शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Sheopur News: पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों के बयान लिए गए और मृतक के मोबाइल फोन की भी जांच की जाएगी ताकि घटना के पीछे संभावित कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। युवक की अचानक हुई मौत से परिवार और मोहल्ले में शोक का माहौल है।

इन्हें भी पढ़ें:-