Publish Date - August 13, 2025 / 01:47 PM IST,
Updated On - August 13, 2025 / 01:47 PM IST
BJP MLA Murli Bhawara/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
बागली BJP विधायक का विवादित बयान,
ताजमहल को बताया तजोमहल,
भाषण के अंश का वीडियो हो रहा है वायरल,
देवास: Dewas News: आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को बागली विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जटाशंकर मंडल द्वारा आयोजित की गई जिसका नेतृत्व विधायक मुरली भंवरा ने किया। बागली के थाना चौराहे से शुरू होकर यह यात्रा 23 किलोमीटर का सफर तय कर गादिया तक पहुँची। BJP MLA Murli Bhanwra
BJP MLA Murli Bhanwra: यात्रा के समापन पर विधायक मुरली भंवरा ने हर घर तिरंगा अभियान के महत्व पर बात की लेकिन इसी दौरान उन्होंने इतिहास को लेकर एक विवादित टिप्पणी भी कर दी। उन्होंने कहा की हमें यह पढ़ाया गया कि शाहजहाँ ने ताजमहल बनवाया लेकिन सच्चाई यह है कि वह तजोमहल है।
BJP MLA Murli Bhanwra: विधायक ने आगे कहा की यह भगवान शिव का मंदिर है जहाँ जलधारा शिवलिंग का अभिषेक करती है। यदि इसकी सत्यता की जाँच की जाए तो यह शिव मंदिर ही साबित होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें गलत इतिहास पढ़ाया गया। विधायक की इस टिप्पणी से कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच बहस छिड़ गई। भाषण का यह अंश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।