Dewas News: विकास प्राधिकरण के नए अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण, 9 साल बाद मिला नया अध्यक्ष

विकास प्राधिकरण के नए अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण, 9 साल बाद मिला नया अध्यक्ष The new chairman of the development authority assumed office

  •  
  • Publish Date - April 25, 2023 / 05:47 PM IST,
    Updated On - April 25, 2023 / 05:48 PM IST

The new chairman of the development authority assumed office: देवास। नौ वर्ष के बाद देवास विकास प्राधिकरण को अध्यक्ष मिला है। छात्र राजनीति मैं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता से भाजपा की कार्यकर्ता के रूप अब तक के सबसे युवा नेतृत्व राजेश यादव ने गुरुवार को प्राधिकरण अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है। राज्य शासन से प्राधिकरण अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त हुआ।

READ MORE: IBC24 की खबर का असर, गौशाला में गायों की मौत मामले में सरपंच और सचिव पर मामला दर्ज 

बता दे कि पदभार ग्रहण के पहले शहर के प्रमुख मार्गों पर विशाल आभार रैली निकाली गई, जिसका प्रमुख मार्गों पर भव्य स्वागत किया गया। यादव ने भी उत्साह स्वागत अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। विशाल रैली के बाद स्थानीय देवास विकास प्राधिकरण परिसर में सभा संबोधन के बाद पदभार ग्रहण किया।

READ MORE: Rape और मर्डर से पहले 30 बार देखी पोर्न मूवी, मासूम से दुष्कर्म की रूह कंपा देने वाली कहानी, जानें… 

IBC24 से खास बातचीत में जनहित मुद्दे से जुड़े सवालों पर यादव ने देवास विकास में आ रही बधाओं को खत्म कर प्राधिकरण की स्कीमों के तहत अधिग्रहण भूमि से किसानों और आमजनों की लाभ दिलाने के साथ उनको अब तक आ रही परेशानियों का निराकरण करने का की बात साझा की। IBC24 से मोहनीश वर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें