Case filed against sarpanch and secretary in case of death of cows in Gaushala
मुरैना। जिले में IBC24 न्यूज़ चैनल की खबर का बड़ा असर हुआ है। गौशाला में तड़प-तड़पकर गाय की मौत के मामले में IBC24 न्यूज़ चैनल की खबर देखने के बाद अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीराम सखवार और सचिव श्याम सुंदर शर्मा पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मामला महुआ थाना क्षेत्र की पिपरई पंचायत में स्थित गोशाला में भूख-प्यास से गाय की मौत पर सरपंच श्रीराम सखवार, सचिव श्यामसुंदर शर्मा की लापरवाही मानते हुए पुलिस ने सत्यप्रकाश कटारे निवासी पिपरई की रिपोर्ट पर सरपंच व सचिव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हालांकि इसकी शिकायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया से ग्रामीणों ने की थी। उन्होंने बताया था कि थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों पर पहले कार्रवाई नहीं की पहले उनसे पंचायत करा कर मंदिर पर कन्या भोज कराया, लेकिन जैसे ही मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया और IBC24 न्यूज़ चैनल ने इसकी खबर को प्रमुखता से दिखाया। उसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने बताया कि गांव के लोग जब गौशाला के पास गए तो बीहड़ में बनी गोशाला से बदबू आ रही थी, तो सत्यप्रकाश ने देखा कि गोशाला में एक मृतक गाय कंकालीय हालत में पडी थी, जो करीब 15 दिन पुरानी थी। उसके बाद सत्यप्रकाश के साथ ग्रामीण विपिन कटारे, हरिओम दुबे, आनंद शर्मा, मुरलीप्रसाद, ब्रजमोहन सिंह तोमर, जयराम सिंह तोमर, ठोला बाबा, मुकेश दुबे ने महुआ थाने में रिपोर्ट की और कहा कि गोशाला के संचालन की जिम्मेदारी सरपंच श्रीराम सखवार व सेकेट्री श्यामसुंदर शर्मा की थी,गोशाला में गाय भूख प्यास से जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से खत्म हुई है। इसी के चलते पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें