Reported By: Amit Verma
,Dhar Accident Video/Image Credit: IBC24
Dhar Accident Video: धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के गंधवानी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब एक तेज गति बोलेरो वाहन ने सड़क पर जा रहे 4 साल के एक मासूम बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चा कई फीट उछलकर दूर जा गिरा। दर्दनाक मंजर देख आसपास के लोगों के होश उड़ गए। होश उड़ा देने वाली ये घटना CCTV में भी कैद हो गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,।
‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’ की कहावत को चरितार्थ करती इस घटना में बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई है। टक्कर के बाद बच्चा अचानक उठकर दौड़ा और अपनी मां के गले लग गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बोलेरो वाहन की टक्कर से बच्चा उछलकर गिरता है, लेकिन वह रोता नहीं है और सीधे अपनी मां के पास जाता है और गले लग जाता है।
इस घटना को देखकर पहले तो वहा मौजूद लोगों के होश उड़ गए, लेकिन मासूम बच्चे को सही सलामत देखकर लोगों ने राहत की सांस ली। यह घटना गंधवानी के अवलीपुरा मोहल्ले की बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि बच्चे की किस्मत अच्छी थी कि उसे ज्यादा चोट नहीं लगी।