Reported By: Nirmal Kumar Jaiswal
,Minor Rape Case in Shahdol | Image Source | IBC24
शहडोल: Minor Rape Case in Shahdol: ज़िले के सोहागपुर थाना क्षेत्र से एक संवेदनशील मामला सामने आया है जिसमें एक 17 वर्षीय नाबालिग ने चार युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
Minor Rape Case in Shahdol: जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की 29 अप्रैल की रात से लापता थी जिसकी गुमशुदगी की शिकायत उसकी मां ने थाने में दर्ज कराई थी। कुछ समय बाद जब नाबालिग लड़की मिली तो उसने पुलिस को बताया कि उसे बहाने से अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर आरोपितों ने दुष्कर्म किया। शिकायत के मुताबिक नाबालिग लड़की ने चार अलग-अलग युवकों समीर खान, छोटू मुसलमान, अनमोल और आकिब खान के नाम लिए हैं। इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी को हिरासत में लेकर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
Minor Rape Case in Shahdol: पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखा जा रहा है। पीड़िता द्वारा यह भी बताया गया कि इससे पहले वर्ष 2024 में भी वह एक ऐसे ही मामले का शिकार हो चुकी है। गौरतलब है कि यह वही नाबालिग लड़की है जिसने हाल ही में डिप्टी जेलर विकास सिंह पर अपहरण और बंधक बनाए जाने के आरोप लगाए थे जिस पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जा रही है। नाबालिग लड़की को उचित मेडिकल सहायता और काउंसलिंग मुहैया कराई जा रही है।