Dhar news: ग्राम पंचायत की अनोखी पहल..! ऐसी हरकत करते पाए जाने पर लगेगा लाखों रुपये का जुर्माना, जमीन से भी धोना पड़ेगा हाथ

If found doing such act in the village, fine of lakhs will be imposed ग्राम पंचायत की अनोखी पहल..! ऐसी हरकत करते पाए जाने पर लगेगा लाखों रुपये का जुर्माना, जमीन से भी धोना पड़ेगा हाथ

  •  
  • Publish Date - February 23, 2023 / 05:50 PM IST,
    Updated On - February 23, 2023 / 05:50 PM IST

A fine of lakhs will be imposed if caste discrimination is found in the village

धार। अब जाति ऊंच-नीच भेदभाव करने से ग्राम पंचायत वसुलेगी 5 लाख रुपये सहित उक्त व्यक्ति की जमीन भी अपने अधीन कर लेगी। कानूनी कार्यवाही पैसा एक्ट के हिसाब से अलग , कुछ ऐसा निर्णय धार जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत जेतपुरा में लिया गया है।

जमीन अधिग्रहण के साथ 5 लाख रुपये का अर्थदंड

Read more: Morena news: बिलखती मां के आंसू पोछने वाला नहीं बचा कोई… दर्दनाक हादसे में गई तीन सगे भाई बहनों की जान

दरअसल, बुधवार को ग्राम पंचायत जेतपुरा में सरपंच पंच और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक के माध्यम से निर्णय लेकर बताया, कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में धार्मिक रूप से भेदभाव ऊंच-नीच या जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति से ग्राम पंचायत क्षेत्र में 5 लाख रुपये का अर्थदंड वसूला जाएगा। इसके साथ ही उसकी प्रॉपर्टी को भी पंचायत अधिग्रहण कर लेगी। इसके अलावा कानूनी रूप से भी कार्यवाही की जाएगी जिसमें पैसा एक्ट के तहत भी मामला दर्ज करवाया जाएगा। इसको लेकर आज मौजूद सरपंच पंच गण और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निर्णय लेते हुए यह जानकारी दी।

पंचायत में एक मत से लिया निर्णय 

Read more: Betul news: पेट्रोल पंप में युवकों ने मचाया उत्पात, इस बात को लेकर की पत्थरबाजी, वीडियो वायरल

सरपंच पति व प्रतिनिधि जगदीश डावर ने बताया, कि उन्हें एक आयोजन के लिए निमंत्रण मिला था वे जब गए थे उसके बाद उन्हें निमंत्रण देने वाले व्यक्ति पर उनके समाज के लोगों ने 5 हजार का जुर्माना लगा दिया था। ऐसे में इस तरह के भेदभाव हमारे ग्राम पंचायत क्षेत्र में नहीं चलेंगे, जिसको लेकर सभी ने पंचायत में एक मत से निर्णय लिया है और आज से यह ग्रामीण पंचायत के लिए लागू होगा। जिसकी सहमति सभी पंच और सरपंच द्वारा दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें