Reported By: Amit Verma
,ASI survey in Dhar Bhojshala Update : धार। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भोजशाला के सर्वे का काम आज लगातार पांचवें दिन भी जारी है। आज मंगलवार सुबह 7:50 बजे ASI की टीम भोजशाला में पहुंची थी। आपको बता दें कि आज सुबह याचिकाकर्ता और हिंदू पक्ष के आशीष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 5 दोनों के सर्वे के दौरान भोजशाला के अंदर और 50 मीटर के दायरे में टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया है। पूरी इमारत का ऊपर से नीचे से अंदर से बाहर से निरीक्षण अनेकों स्थानों को चिन्हित कर फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी के साथ ही कार्बन डेटिंग की जा रही है।
ASI survey in Dhar Bhojshala Update : माननीय न्यायालय के आदेश के सभी बिंदुओं के आधार पर ही भोजशाला में सर्वे किया जा रहा है। जिसमे उत्खनन, GPS, GRS, कार्बन डेटिंग, वैज्ञानिक सर्वे लगातार जारी है। जो भी परिणाम आएंगे हिंदू समाज के लिए सुखद होंगे। वहीं सूत्रों की माने तो भोजशाला के पिछले हिस्से में गर्भ ग्रह के पीछे लगभग 6 फीट से ज्यादा की खुदाई हो चुकी है। खुदाई के दौरान कई छोटे और बड़े आकृति नुमा पत्थरों के साथ ही मिट्टी को संरक्षण में लिया जा रहा है। पिछले हिस्से में खुदाई के दौरान लगभग 2 इंच मोटी 1 फ़ीट लंबाई की 1 ईंट भी मिली है।
ASI survey in Dhar Bhojshala Update : इसके अलावा कई स्थानों पर अंदर सर्वे का कार्य भी लगातार जारी है। गर्भ ग्रह के पिछले हिस्सा सर्वे किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा यहां व्यापक इंतजाम किए गए हैं भोजशाला के अंदर और परिसर के चारों ओर भारी पुलिस पर लगाया गया है लगभग 175 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों के तैनाती की गई है साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी लगातार भ्रमण कर नजर बनाये हुवे है।