Dhar Bhojshala Survey Today Update : भोजशाला में ASI सर्वेक्षण का काम जारी..! 13 गड्डे किए गए चिन्हित, जल्द सामने आएगा बड़ा अपडेट

Dhar Bhojshala Survey Today Update: भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला में ASI सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है।

  • Reported By: Amit Verma

    ,
  •  
  • Publish Date - April 6, 2024 / 08:38 PM IST,
    Updated On - April 6, 2024 / 08:38 PM IST

ASI Survey in Dhar Bhojshala Today Update

Dhar Bhojshala Survey Today Update : धार। भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला में ASI सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है। भोजशाला में सर्वे के 16 वे दिन ASI के 20 अधिकारी और 31 मजदूरों ने भोजशाला में प्रवेश किया था शाम 5 बजे तक 16 वे दिन का सर्वे चला।

 

हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया की भोजशाला में सर्वे का काम तेजी से चल रहा है टीम ने भोजशाला ने 13 गड्डे चिन्हित किये गए जिनमे 3 में खुदाई चल रही है। वही भोजशाला के गर्भग्रह के पास से मिट्टी हटाने का काम किया। आज दिन भर में लगभग 3 हजार तगारी मिट्टी हटाई गई है, जिसमे 5 सौ तगारी मिट्टी गर्भगृह के पास से ओर लगबग 25 सौ तगारी मिट्टी भोजशाला के उत्तर और पश्चिमी ओर से हटाए गए है।

read more : Cobra Ka Badla : ‘कोबरा ने दे दिया मालिक को धोखा’..! शख्स ने पहले सांप को नहलाया और फिर हो गया ये बड़ा कांड, मामला जानकर लोगों के उड़े होश 

आपको बता दें कल सुप्रीम कोर्ट में काजी मोइनुद्दीन की याचिका पर सुनवाई से इंकार करते हुए करते हुए कहा कि आप इस मामले में HC में पक्षकार नहीं थे। इसलिए SC आपकी याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकता। आप HC में जाकर अपनी बात रख सकते है।

बता दें सोमवार कों मौलाना कमालुद्दीन वेलफेयर सोसाइटी धार ने विशेष अनुमति याचिका दाखिल कर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से संबंधित भोजशाला में हो रहे सर्वे को रद्द करने और रोकने की मांग की थी जिसको सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहां की वहां कोई ऐसी फिजिकल खुदाई ना की जाए जिससे धार्मिक ढांचे में बदलाव आए।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp