Publish Date - February 1, 2025 / 11:24 AM IST,
Updated On - February 1, 2025 / 11:26 AM IST
Basant Panchami in Bhojshala: Image Source-IBC24
धार: Basant Panchami in Bhojshala : धार में 3 फरवरी 2025 से भोज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह चार दिवसीय महोत्सव बसंत पंचमी के अवसर पर धार की प्रसिद्ध भोजशाला में आयोजित होगा, जिसमें कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। भोज उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव के प्रमुख आयोजनों में धर्म सभा, मातृ शक्ति सम्मेलन, भजन संध्या, कवि सम्मेलन, और कन्या पूजन शामिल हैं।
Basant Panchami in Bhojshala : इस बार भोज महोत्सव को और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया गया है। पिछले एक महीने से जिलेभर में टोलियों के माध्यम से बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि इस आयोजन में अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें।