Publish Date - March 10, 2025 / 01:35 PM IST,
Updated On - March 10, 2025 / 01:40 PM IST
Fake Pan Masala Exposure | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सावधान! बाजार में बिक रहा हैं नकली पान मसाला,
असली जैसा हूबहू फेक पैकिंग का भंडाफोड़,
पुलिस नेआरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा,
धार: Dhar News : धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र में नकली पान मसाला बनाने और पैकिंग करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में रॉ मटेरियल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से दो मशीनें भी जब्त की गई हैं, जिनका उपयोग नकली पान मसाला तैयार करने और पैकिंग के लिए किया जा रहा था। Fake Pan Masala Exposure
Fake Pan Masala Exposure: प्राप्त जानकारी के अनुसार, कानवन थाना क्षेत्र के ग्राम रिटोड़ा में आरोपियों द्वारा अवैध रूप से “विमल कंपनी” के नाम पर नकली पान मसाला बनाया जा रहा था। आरोपियों रणजीत पाटीदार, रणजीत वर्मा और सोनू ने यह गोरखधंधा लंबे समय से चला रखा था। ये लोग हूबहू असली पैकिंग जैसी नकल कर बाजार में नकली पान मसाला बेच रहे थे, जिससे आम जनता धोखाधड़ी का शिकार हो रही थी।
Fake Pan Masala Exposure: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी की और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच के दौरान भारी मात्रा में रॉ मटेरियल, तैयार पान मसाला, पैकिंग मशीनें और अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम की धारा 51, 63 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस पूरे रैकेट की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली पान मसाला की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी।