PM Modi in Dhar Live || Image- IBC24 News file
PM Modi in Dhar Live: धार: आज प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन मना रहे है। आज वे मध्यप्रदेश धार जिले में है, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे है। वे धार में जनसभा को भी सम्बोधित कर रहें हैं।
PM Modi in Dhar Live: अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का जिक्र किया और कहा, पाकिस्तान से आए आतंकियों ने बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा लेकिन हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। आतंकी मसूद इलियास कश्मीरी के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, कल ही, देश और दुनिया ने देखा है, पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया। उन्होंने आगे कहा कि, यह नया भारत है, यह किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है। नया भारत है, घर में घुसकर मारता है।
PM Modi in Dhar Live: प्रधानमंत्री मोदी का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वागत किया और उन्हें बधाई भी दी। डॉ मोहन यादव ने कहा कि, “हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन आदिवासी अंचल में मना रहे हैं। मैं आपको हम सब की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं… बीते 11 वर्षों में भारत ने आपके कुशल नेतृत्व में वो ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की जो कभी कल्पना मात्र लगती थी। ऑपरेशन सिंदूर जैसी सख्त कार्रवाई केवल आपके कुशल मार्गदर्शन में हो सकती है।”