Reported By: Amit Verma
,Bhojshala
ASI survey in Dhar Bhojshala Today Update : धार। भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला में ASI सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है भोजशाला में आज सर्वे का 15 वां दिन है आज ASI के 20 अधिकारी और 31 मजदूरों ने भोजशाला में प्रवेश किया। ASI की टीम सुबह 6 बजे भोजशाला पहुंची आज शुक्रवार है लिहाजा दोपहर 1 से 3 बजे तक भोजशाला में मुस्लिम समुदाय अनुमति अनुसार नमाज अदा करेगा।
ASI survey in Dhar Bhojshala Today Update :वही आपको बता दे प्रति मंगलवार को यहां हिंदू सामुदाय सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजन पाठ करता है। एडवोकेट हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री और भोजशाला सर्वे प्रकरण की मूल याचिकाकर्ता ने कल बताया था की की भोजशाला में सर्वे का काम तेजी से चल रहा है टीम ने भोजशाला में 13 गड्डे चिन्हित किये गए जिनमे 3 में खुदाई चल रही है। वही भोजशाला के गर्भग्रह के पीछे एक पिल्लर का बेस मिला है जो महत्वपूर्ण अब उसका समय क्या था वह ASI बताएगी यह हमारे लिए अच्छा संकेत है। वही उन्होंने कहा तीन सीढिया मिली है आगे खुदाई जारी है।
ASI survey in Dhar Bhojshala Today Update : वही आपको बता दें मौलाना कमालुद्दीन वेलफेयर सोसाइटी धार ने विशेष अनुमति याचिका दाखिल कर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से संबंधित भोजशाला में हो रहे सर्वे को रद्द करने और रोकने की मांग की थी जिसको सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहां की वहां कोई ऐसी फिजिकल खुदाई ना की जाए जिससे धार्मिक ढांचे में बदलाव आए।