Digvijay Singh said Why are loudspeakers being removed from mosques

दिग्विजय सिंह बोले- मस्जिदों से क्यों उतरवा रहे लाउडस्पीकर…खरगोन में अब तक कर्फ्यू राज्य सरकार की विफलता

Digvijay Singh blame on mp government : महंगाई के इस दौर में बीजेपी का मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने जैसे मामले ध्यान भटकाने की कोशिश है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : May 3, 2022/12:20 pm IST

Digvijay Singh blame on mp government : इंदौर । ईद उल फितर के मौके पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इंदौर के सदर बाजार ईदगाह पहुंचे। यहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई दी। चर्चा करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा। लाउडस्पीकर पर हो रही राजनीति को लेकर कहा कि ये सब बेकार है। पूरे देश में आज लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो चुका है। आरोप लगाया कि महंगाई के इस दौर में बीजेपी का मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने जैसे मामले लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

उन्होंने सवाल किया कि महंगाई के कारण किसके घर का बजट बिगड़ रहा है। महंगाई के कारण क्या लोगों की तनखा बढ़ गई है क्या ? लोगों को आर्थिक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ रहा, लेकिन जनता सब समझ रही है। बीजेपी सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिशों में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर बनाएंगे नई पार्टी! इस ट्वीट से बिहार की सियासत गर्म, किसी ने बताया ‘ब्रोकर’ तो किसी ने कहा ‘वोट कटवा’ 

‘कर्फ्यू लिए राज्य सरकार जिम्मेदार’

Digvijay Singh blame on mp government : उन्होंने आरोप लगाया कि खरगोन में आज भी कर्फ्यू लगे होने के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। दिग्विजय सिंह ने कहा की आखिर क्या वजह रही कि खरगोन में उस दिन दोबारा से जुलूस निकालना पड़ा। उन्होंने कहा वहां एडिशनल एसपी ने रोकने की कोशिश की, इसके बावजूद भी वहां हिंसा हुई। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

यह भी पढ़ें : यूरोप की धरती से पीएम मोदी का ड्रैगन को कड़ा संदेश, जानें रूस-यूक्रेन पर क्या बोले मोदी 

‘मामले की जांच होनी चाहिए’

उन्होंने कहा कि हिंदुओं और मुसलमानों दोनों पक्ष के जिम्मेदार लोगों की जांच होना चाहिए। 2 हफ्ते बाद भी कर्फ्यू लगा है। यह प्रशासन की असफलता है.. जांच हो और जांच के बाद हिंदू-मुसलमान जो भी दोषी हो, कार्रवाई हो। उन्होंने कहा जब मैं 10 साल मुख्यमंत्री रहा, तब बाबरी मस्जिद गिराने के बाद माहौल खराब था। हमें सुधारना था। 10 साल तक मेरे समय किसी प्रकार के दंगे नहीं हुए। घटनाएं हुईं, लेकिन कंट्रोल किया। कर्फ्यू कभी नहीं लगने दिया

 
Flowers