Digvijay Singh Viral Resignation Letter
भोपाल: प्रदेश कांग्रेस कीमती प्रमुख कमलनाथ के नाम पर लिखे गये इस्तीफे कोई लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा खुद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया हैं जिनके नाम यह इस्तीफा वायरल हुआ था। उन्होंने ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए इस पत्र को फर्जी बताया है।
गौरतलब है कि एक्स पर ‘कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे के संबंध में’ विषय से जुड़ा हुआ दिग्विजय सिंह का एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसे अब खुद दिग्विजय सिंह ने इस पत्र को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा रहा हूं।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा झूठ बोलने में माहिर है। मैंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं, बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगा। इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा रहा हूं।
भाजपा @BJP4India झूठ बोलने में माहिर है। मैंने १९७१ में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आख़िरी साँस तक कांग्रेस में रहूँगा।
इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूँ। @INCIndia @DGP_MP pic.twitter.com/X1AjVQBXvb— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 15, 2023