Bhopal News: दिग्विजिय सिंह ने की संघ-बीजेपी पर ऐसी टिप्पणी, पूरे देश में उठा सियासी तूफान, मोदी की तारीफ या तंज..जानें

Digvijay Singh on RSS-BJP: कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार का कहना है कि दिग्विजय सिंह का इशारा साफ है कि संघ की चरण वंदना करने वालों को पद मिलता है।

Bhopal News: दिग्विजिय सिंह ने की संघ-बीजेपी पर ऐसी टिप्पणी, पूरे देश में उठा सियासी तूफान, मोदी की तारीफ या तंज..जानें
Modified Date: December 27, 2025 / 08:04 pm IST
Published Date: December 27, 2025 8:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिग्विजय सिंह की पोस्ट बीजेपी को हजम नहीं
  • ऐसे असमाजिक लोग संघ की बुराई करते हैं : bjp
  • संघ की चरण वंदना करने वालों को पद मिलता है : congress

भोपाल: Bhopal News, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजिय सिंह आरएसएस यानि संघ पर टिप्पणी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दिग्विजय सिंह की एक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने संघ को लेकर कुछ बातें लिखी हैं।

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि क्योरा पर मुझे ये चित्र मिला…बहुत ही प्रभावशाली है…किस प्रकार संघ का जमीनी स्वयंसेवक व जनसंघ बीजेपी का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना…ये संगठन की शक्ति है…जय सिया राम…।

Digvijay Singh on RSS-BJP, दिग्विजय सिंह की ये पोस्ट फिलहाल बीजेपी को हजम नहीं हो रही है। बीजेपी के प्रवक्ता शिवम शुक्ला का कहना है कि ऐसे असमाजिक लोग संघ की बुराई करते हैं, वो ये समझ लें कि संघ का काम अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाना है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार का कहना है कि दिग्विजय सिंह का इशारा साफ है कि संघ की चरण वंदना करने वालों को पद मिलता है।

 ⁠

यूजर्स ने निकाले सिंह की पोस्ट के अलग-अलग मायने

Digvijay Singh on RSS-BJP, दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट को लेकर यूजर्स ने अलग-अलग मायने निकाले। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सीधे मुंह क्यों नहीं कहते कि कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार को राज करने का अधिकार हैं। बाकी कार्यकर्ताओं को तो राज परिवार और उसका युवराज अपना गुलाम समझता हैं। समझदार कांग्रेसी कार्यकर्ता को गुलामी छोड़कर देश सेवा के लिए दूसरी पार्टी में अपना भविष्य तलाशना चाहिए।’

Bhopal News,  एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप जिनको बता रहे हैं उन्होंने अपने कान बंद कर लिए हैं, जिन्हें दिखा रहे हैं उन्होंने आखें बंद कर रखी है और जिनको समझाने की कोशिश कर रहे हैं वो धृतराष्ट्र बने हुए हैं। सच को कब तक झुठलायेंगे कभी तो सच में जलना पड़ेगा, तपना पड़ेगा तब कहीं सम्मान मिलेगा राजनीति का।’

एक यूजर ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बुरी हालत के लिए दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार बताते हुए लिखा, ‘जितना फायदा आपने उन्हें दिलाया है MP में, उतना कोई नहीं दिला सकता। जय सिया राम’ जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कांग्रेस में यह असंभव हैं। काश दिग्गीराजा या सचिन पायलट एक दिन ऐसे बन जाते। Only गांधी family।’

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com