Reported By: Dharam Goutam
,Jablapur Vivad News
Jablapur Vivad News : जबलपुर। जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र के कूड़न मोहल्ले में घर के सामने ईंट रखने के मामूली से विवाद पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दो महिलाओं समेत पूरे परिवार के साथ कुल्हाड़ी और डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट की घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ कटंगी पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाई न करने से नाराज पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल कूड़न मोहल्ले के मनीष रजक और राजू पटेल आपसे पड़ोसी हैं और घर बनवाने के लिए मनीष ने ईंट बुलवा कर अपने घर के सामने रखी थी जिस पर राजू पटेल ने मनीष से ईंट हटाने की बात को लेकर विवाद किया और मनीष के साथ मारपीट करते हुए बीच बचाव करने आए परिवार के पूरे सदस्यों के साथ कुल्हाड़ी और डंडे मारपीट कर दी जिसमे घर की महिला बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। वहीं एसपी ऑफिस में शिकायत के बाद एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के आदेश के बाद पुलिस ने राजू पटेल समेत चार लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।