अभी न जाओ छोड़कर कि…, रोते बिलखते बच्चों का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है वजह

Teacher fairwell: अभी न जाओ छेड़कर कि..., रोते बिलखते बच्चों का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है वजह, ये है पूरा मामला

अभी न जाओ छोड़कर कि…, रोते बिलखते बच्चों का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है वजह

Teacher fairwell

Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: September 3, 2022 6:41 pm IST

Teacher fairwell: खजुराहो। खजुराहो के समीप शासकीय माध्यमिक शाला बिरोना के टीचर राम गोपाल का हाल ही में दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया। सरकारी स्कूल के बच्चों को जब यह पता चला तो वह फूट-फूट कर रोने लगे। नन्हे बच्चे उन्हे रोक रहे थें। लेकिन, ट्रांसफर के फैसले के बाद उन्हे जाना पड़ा। जब उनकी विदाई हो रही थीं तो मासूम बच्चे अपने टीचर से लिपट-लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगे। बच्चो को रोता देख देख टीचर भी भावुक हो गय यह भावुक पल कैमरे में कैद हो गया।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन फूड मंगवाने पर डिलेवर हुआ कुछ ऐसा.. देखकर हक्का-बक्का रह गया कस्टमर, जानकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

बच्चों ने कही न जाने की बात

Teacher fairwell: सरकारी स्कूल के बच्चों को जब पता चला कि उनके टीचर का ट्रांसफर हो गया है, तो वह बिलख-बिलख कर रोने लगे और न जाने की अपील करने लगे। इस भावुक पलों का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है, विडियो राजनगर तहसील के शासकीय माध्यमिक शाला बिरौना ग्राम का है। स्कूल के टीचर राम गोपाल जी बच्चों के लिए किसी अपने से कम नहीं हैं। लेकिन ट्रांसफर के फैसले के बाद उन्हें वहां से जाना पड़ा। जब उनकी विदाई हो रही थी स्कूल के कई बच्चे फूट-फूटकर रो रहे थे। उन्हें रोता देखकर राम गोपाल भी भावुक हो गए।

 ⁠

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, SBI में इतने पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

शब्दों में बयां करना मुश्किल

Teacher fairwell: बच्चों से मिले प्यार से वह अभिभूत हो गए। उन्होंने गले लगाकर न केवल उन्हें चुप कराया, बल्कि उन्हें समझाया कि स्कूल में और भी अच्छे टीचर मौजूद हैं इसलिए उन्हें रोना नहीं चाहिए। अध्यापक राम गोपाल ने बताया, विदाई को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बहुत सारी यादें यहां से लेकर जा रहा हूं और मेरा आशीर्वाद इन सभी बच्चों के साथ है कि वे भविष्य में अच्छे बनें। आज जब बच्चे लिपट कर रोने लगे इन बच्चों की यादें अपने दिल में लेकर जा रहा हूं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...