MP Budget Session 2024

MP Budget Session 2024: “मैं बोल रहा हूं तो उंगली मत करो”, सदन में नेताओं के बीच हुई तीखी नोक-झोंक

MP Budget Session 2024 राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा जारी, बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के संबोधन पर झूमा सोलंकी ने ली आपत्ति

Edited By :   Modified Date:  February 12, 2024 / 04:54 PM IST, Published Date : February 12, 2024/4:54 pm IST

MP Budget Session 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। इस दौरान बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के संबोधन पर कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने आपत्ति ली। प्रीतम लोधी ने कहा स्वच्छ भारत अभियान में हर घर शौचालय बनने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले ऐसा होता था कि नई बहू को लोग घूंघट के कारण देख नहीं पाते थे। लोग कहते थे देखना हो तो सुबह 5 बजे आ जाओ। महिलाएं सुबह 5 बजे जाती थीं खुले में शौच के लिए, मोदी जी ने आज घर घर शौचालय बनवा दिए है।

MP Budget Session 2024: महिलाओं को पहले लकड़ी लेने जंगल जाना होता था,आज घर घर रसोई गैस मोदी जी ने पहुंचा दी है। वहीं प्रीतम लोधी के संबोधन पर झूमा सोलंकी ने आपत्ति ली। जिसके बाद विधायक रामनिवास रावत से प्रीतम लोधी की जमकर तीखी नोक झोक हुई। प्रीतम लोधी बोले रामनिवास जी मैं बोल रहा हूं तब उंगली मत करो, जब आप बोलते है तब मैं नही करता।

MP Budget Session 2024: इसके अलावा राज्यपाल के अभिभाषण के विरोध में कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में कई बातें नहीं आई। लाड़ली बहना योजना में 3 हजार रु देने का वादा था। महिलाएं वादा पूरा नहीं होने से निराश है। उज्ज्वला गैस योजना का लाभ बालाघाट के कई इलाकों में नहीं मिल रहा है। हम बचपन से रामभक्त हैं, हमारी नानी-दादी ने ये सिखाया है, हमारी रामभक्ति पर कोई सवाल न उठाए।

ये भी पढ़ें- Veg Thali Price Hike: नॉनवेज के मुकाबले वेज थाली हुई ज्यादा महंगी, देश में बढ़ रही वेजिटेरियन की संख्या, जानें वजह

ये भी पढ़ें- Valentine Day Quotes: “दिल की किताब में गुलाब उसका था, रात की नींद में ख्वाब उसका था…” इस वैलेंटाइन पर पार्टनर को भेजे प्यार भरे मैसेज

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें