Betul News: 9 वर्षीय बच्ची को ड्राइवर ने मारी टक्कर, गुस्साएं ग्रामीणों ने शराब ठेकेदार की कर दी जमकर पिटाई

Betul News: 9 वर्षीय बच्ची को ड्राइवर ने मारी टक्कर, गुस्साएं ग्रामीणों ने शराब ठेकेदार की कर दी जमकर पिटाई Driver hit 9-year-old girl

Modified Date: August 10, 2023 / 07:33 am IST
Published Date: August 10, 2023 7:33 am IST

नंदकिशोर पवार, बैतुल:

Driver hit 9-year-old girl: जिले में शराब डिलेवरी करने जा रहे शराब ठेकेदार के वाहन के ड्राइवर को महिला और ग्रामीणों के द्वारा चप्पल से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है मामला मुल्ताई थाना क्षेत्र के चिखली कला गांव का है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार का ड्राइवर चिखली कला गांव में शराब की डिलेवरी देने के लिए एक सफेद कलर की बोलेरो वाहन में शराब की पेटियां लेकर आ रहा था। गांव में पहुंचते ही ड्राइवर ने सड़क पर खेल रही 9 वर्षीय नंदनी नाम की बच्ची को टक्कर मार दी जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

Saraipali News: संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए की जांच की मांग

 ⁠

आस पास खड़े ग्रामीणों ने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर ने घबराहट में गाड़ी आगे ब़ढ़ा दी जिसको देख ग्रामीण गुस्से में आ गए और गाड़ी का कुछ दूरी तक पीछा कर उसे रुकवा दिया तब तक घायल बच्ची की मां और आधा सैकड़ो ग्रामीण वहां जमा हो गए बच्ची को जख्मी हालत में देख बच्ची की मां ने अपना आपा खो दिया और ड्राइवर को अभद्र शब्द कहते हुए उस पर चप्पल की बरसात शुरू कर दी।

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर काकतीय कॉलेज ग्राउंड पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, करोड़ों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Driver hit 9-year-old girl : ड्राइवर की पिटाई होता देख ग्रामीणों ने गाड़ी में तोड़ फोड़ करते हुए उसमें रखी सारी शराब की पेटियां और बोतले सड़क पर फेक कर तोड़ दी और अवैध शराब बेचने का आरोप लगाकर उस पर हाथ साफ कर दिए। मुलताई एसडीओपी सुरेश पाल सिंह से फोन कॉल पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया की घटना की जानकारी मिली थी जिसको लेकर दोनों पक्षों  की शिकायत पर मुलताई थाने मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें


लेखक के बारे में