Indore News/Image Credit: IBC24
इंदौर: Indore News: पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक के कारण होने वाली मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन अटैक आने के कारण लोगों की मौत हो रही है। कई बार लोगों को पब्लिक प्लेस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी अटैक आ जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इसमें इंदौर से जोधपुर जा रही बस के ड्राइवर को चलती बस में अटैक आ गया और ड्राइवर बैठे-बैठे ही गिर गया। यह पूरी घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Indore News: मिली जानकारी के अनुसार, बस इंदौर से जोधपुर जानें के लिए निकली थी और इसी दौरान बस के 36 वर्षीय ड्राइवर सतीश को घबराहट होने लगी। घबराहट होने पर सतीश ने अपने क्लीनर को बस चलाने के लिए दी और वो उसके बगल में बैठ गया। सतीश केबिन में ही गाड़ी चला रहे क्लीनर के पास बोनट पर बैठा और अचानक ही बैठे-बैठे गिर गया।
Indore News: यह हादसा बस के मारवाड़ राजस्थान पहुंचने से पहले केलवा राजगनर के पास हुआ है। यह पूरी घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। वहीं सतीश को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक के कारण सतीश की मौत होने की आशंका जताई है।
इंदौर से जोधपुर जा रही बस में ड्राइवर को आया अटैक
https://t.co/WCefFtQZL5— IBC24 News (@IBC24News) August 30, 2025