Sheopur Minor Missing Case: श्योपुर से गायब नाबालिग मिर्जापुर में इंस्टाग्राम फ्रेंड मुस्कान के साथ मिली, घर से भागने की वजह सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
Sheopur Minor Missing Case: श्योपुर जिले के मठेपुरा गांव से लापता हुई नाबालिग लड़की को कोतवाली पुलिस ने यूपी के मिर्जापुर से ढूंढ़ निकाला है।
Sheopur Minor Missing Case/Image Credit: IBC24 File Photo
- श्योपुर से गायब नाबालिग लड़की यूपी के मिर्जापुर से बरामद।
- इंस्टाग्राम फ्रेंड मुस्कान के साथ थी नाबालिग लड़की।
- क्लब में जन्मदिन मनाने के लिए भागी थी घर से।
श्योपुर: Sheopur Minor Missing Case: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के मठेपुरा गांव से लापता हुई नाबालिग लड़की को कोतवाली पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सकुशल ढूंढ़ निकाला है। उसे परिजनों को सौंप दिया है। मठेपुरा निवासी दुलीचंद माहौर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, उनकी नाबालिग बेटी को उसकी इंस्टाग्राम फ्रेंड मुस्कान वर्मा बहला फुसलाकर ले गई है। इसके बाद टीआई सतीश सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने तकनीकी विश्लेषणए सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से लगातार तीन दिन तक छानबीन की। इसके बाद पुलिस ने बालिका को मिर्जापुर से बरामद कर लिया।
इंस्टाग्राम फ्रेंड के पास गई थी नाबालिग
Sheopur Minor Missing Case: पूछताछ में बालिका ने बताया कि, वह अपनी इंस्टाग्राम फ्रेंड मुस्कान वर्मा से मिलने और अपना जन्मदिन मनाने के लिए बिना बताए घर से चली गई थी। नाबालिग के रहस्यमय ढंग से गायब होने का मामला जब गरमाया तो पुलिस भी तत्काल एक्टिव हुई और नाबालिगा ओर उसकी इंस्ट्राग्राम आईडी की फ्रेंड मुस्कान को ढूंढने के लिए तत्काल रवाना हो गई। बड़ी सोसायटी में जन्मदिन मनाने नाबालिगा अपनी फ्रेंड मुस्कान के साथ निकल पड़ी थी।
क्लब में बर्थडे पार्टी करने के लिए घर से भागी थी नाबालिग
Sheopur Minor Missing Case: ऐसा नही की मुस्कान पहली बार नाबालिगा के घर आई हो कई बार मुस्कान मठेपुरा में आकर नाबालिगा के घर 4-4 दिन रुक कर जाती थी। परिजनों को बिना बताए जाने का कारण नाबालिगा ने बताया कि नोएडा मिर्जापुर में क्लब ओर नाईट पार्टियां होती हैं और वहीं जन्मदिन सेलिब्रेट करने का मकसद था। पुलिस ने नाबालिगा को कोर्ट में पेश करने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इंस्टाग्राम फ्रेंड मुस्कान के भी परिनजो को भी बुलाकर पुलिस ने सुपुर्द कर दिया है। इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती काफी हद तक गहरी हो गयी थी और दोनो इस दोस्ती के रिलेशन में काफी हद गहराई में डूब चुके थे।

Facebook



