जननी सुरक्षा एक्सप्रेस के ड्राइवरों ने बंद किया काम, दो माह से नहीं मिला है वाहन का किराया और डिपॉजिट
जननी सुरक्षा एक्सप्रेस के ड्राइवरों ने बंद किया काम, दो माह से नहीं मिला है वाहन का किराया ! Drivers of Janani Suraksha Express stopped work
जबलपुर: Drivers stopped work जननी सुरक्षा एक्सप्रेस के ड्राइवरों ने काम बंद कर दिया है। दरअसल पिछले दो माह से वाहन का किराया और सिक्योरिटी डिपोजिट राशि वापस न मिलने की वजह से जननी सुरक्षा एक्सप्रेस में अपने वाहन अटैच करने वाले वाहन चालकों ने काम बंद कर दिया है, जिससे जबलपुर जिले में गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल तक लाने की सुविधा पूरी तरह से ठप हो गई है। ऐसे में गरीब परिस्थितियों में रहने वाले परिवारों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Drivers stopped work बता दें कि जननी सुरक्षा एक्सप्रेस का संचालन करने वाली जिगित्सा कंपनी ने इस योजना को लागू करने के लिए जबलपुर में कई वाहन किराए पर लिए थे, लेकिन पिछले 2 माह से कंपनी ने वाहन मालिकों को किराया नहीं दिया। इसी बात से नाराज वाहन चालकों का कहना है कि उनकी जमा कराई गई राशि वापस दे दी जाए। फिलहाल नाराज वाहन ड्राइवरों ने काम बंद कर दिया है।

Facebook



