ठंड बनी काल! यहां 10 दिन में 351 पहुंचे अस्पताल, 31 की मौत, यह उपाय करें नहीं तो आपको भी है खतरा

31 people died of heart attack due to cold : हृदय संबंधी परेशानी लेकर चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सहित तीन निजी अस्पतालों में 351 मरीज

ठंड बनी काल! यहां 10 दिन में 351 पहुंचे अस्पताल, 31 की मौत, यह उपाय करें नहीं तो आपको भी है खतरा

31 people died Due to cold

Modified Date: January 4, 2023 / 01:47 pm IST
Published Date: January 4, 2023 1:47 pm IST

ग्वालियर : 31 people died of heart attack due to cold :  ग्वालियर-चंबल अंचल में कड़ाके की ठंड के कारण लोगों की जान पर बन आई है। हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ आकस्मिक मौत के मामले भी बढ़ गए हैं। पिछले 10 दिन में हृदय संबंधी परेशानी लेकर चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सहित तीन निजी अस्पतालों में 351 मरीज भर्ती हुए। इनमें से 31 की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : आज विधानसभा घेराव करेंगी दिवंगत शिक्षाकर्मियों की विधवाएं, सहायक शिक्षक संघ का मिला साथ 

बेड कम और मरीजों की संख्या ज्यादा

31 people died of heart attack due to cold : इनमें से 14 मरीज ऐसे थे जिन्होंने हार्ट अटैक के बाद अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं कार्डियोलॉजी में ही ऐसे 8 मरीजों को मृत घोषित किया गया। यहां मंगलवार को 65 बेड पर 96 मरीज थे। कुछ जमीन पर भर्ती थे। 20 दिसंबर 2021 में जब न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री पर पहुंचा था। तब एक सप्ताह में सिर्फ 3 मरीजों की ही मौत हुई थी। इस बार मरने वालों की संख्या ज्यादा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : नए साल में प्रदेश सरकार का बड़ा तोहफा! इस जिले के लोगों को सीएम सौपेंगे सपनों का घर 

अस्पतालों के बेड हुए फुल

31 people died of heart attack due to cold : दरअसल सर्दी में फिब्रिनोजन नामक पदार्थ शरीर में बनने से खून गाढ़ा होने लगता है और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। जब खून हार्ट में नहीं पहुंच पाता तो हार्ट अटैक होता है। ये आमतौर पर सुबह 4 से 7 बजे के बीच होता है। वहीं सर्दी बढ़ने से ब्रेन अटैक के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जयारोग्य चिकित्सालय के न्यूरोलॉजी विभाग के बेड फुल हो गए हैं।

शहर के प्रमुख अस्पतालों में 21 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक न्यूरोलॉजी के साथ-साथ आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रा, बीआईएमआर, कल्याण मल्टीस्पेशलिटी और सिम्स हॉस्पिटल में ब्रेन अटैक के 351 मरीज भर्ती हुए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.