Seoni News: कावड़ यात्रा के दौरान रेलवे की हाईटेंशन लाइन से टकराया झंडा, चपेट में आए चार श्रद्धालु, अब सामने आया घटना का वीडियो

Seoni News: कावड़ यात्रा के दौरान रेलवे की हाईटेंशन लाइन से टकराया झंडा, चपेट में आए चार श्रद्धालु, अब सामने आया घटना का वीडियो

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 07:08 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 07:08 PM IST

Seoni News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रेलवे क्रॉसिंग पर कावड़ यात्रा के दौरान हादसा
  • 4 श्रद्धालु झुलसे
  • झंडे की लोहे की रॉड हाईटेंशन लाइन से टकराई

सिवनी: Seoni News जिले में कावड़ यात्रा के दौरान रेलवे हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से 4 लोग झुलस गए। घटना छिंदवाड़ा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। घायल विकास रजक (25 वर्ष), लोकेश चौबे (31 वर्ष), हम्पी सराठे (25 वर्ष) और राज बट्टी (20 वर्ष) भोमा के रहने वाले हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: Har Ghar Tiranga Abhiyan: हर घर तिरंगा अभियान को सीएम धामी ने बताया जनांदोलन, उत्तराखंड वासियों से की ये खास अपील 

Seoni News जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु बैनगंगा नदी से भोमा की ओर जा रहे थे। वे जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे थे। छिंदवाड़ा रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक श्रद्धालु ने जोश में ऊंचा झंडा फहराया। झंडे में लगी लोहे की रॉड ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से टकरा गई। इससे तेज करंट फैल गया और चारों कावड़िये उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें झंडे के हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद चिंगारी निकलती दिखाई दे रही है। कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया। लोकेश चौबे और हम्पी सराठे को नागपुर रेफर किया गया है।प्रशासन और रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे फुटेज भी सामने आया है।

Read More: Bihar Teacher Domicile Policy: पूरी हुई प्रदर्शनकारियों की मांग, शिक्षक बहाली में लागू हुई डोमिसाइल नीति, खुद सीएम ने किया ऐलान 

इसमें झंडे के हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद चिंगारी निकलती दिखाई दे रही है। प्रशासन और रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने अपील की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान ऊंचे और धातुयुक्त झंडों से बचें। विशेषकर रेलवे ट्रैक या हाई वोल्टेज तारों के पास से गुजरते समय सावधानी बरतें।

यह हादसा कहां और कैसे हुआ?

यह घटना छिंदवाड़ा रोड रेलवे क्रॉसिंग पर हुई जब एक श्रद्धालु ने झंडा ऊंचा किया, जो हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और करंट फैल गया।

कितने लोग घायल हुए हैं?

इस हादसे में चार श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से दो को नागपुर रेफर किया गया है।

झंडे में करंट कैसे आया?

झंडे में लोहे की रॉड लगी थी, जो ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से टकरा गई, जिससे करंट फैल गया।