Seoni News | Photo Credit: IBC24
सिवनी: Seoni News जिले में कावड़ यात्रा के दौरान रेलवे हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से 4 लोग झुलस गए। घटना छिंदवाड़ा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। घायल विकास रजक (25 वर्ष), लोकेश चौबे (31 वर्ष), हम्पी सराठे (25 वर्ष) और राज बट्टी (20 वर्ष) भोमा के रहने वाले हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Seoni News जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु बैनगंगा नदी से भोमा की ओर जा रहे थे। वे जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे थे। छिंदवाड़ा रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक श्रद्धालु ने जोश में ऊंचा झंडा फहराया। झंडे में लगी लोहे की रॉड ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से टकरा गई। इससे तेज करंट फैल गया और चारों कावड़िये उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें झंडे के हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद चिंगारी निकलती दिखाई दे रही है। कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया। लोकेश चौबे और हम्पी सराठे को नागपुर रेफर किया गया है।प्रशासन और रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे फुटेज भी सामने आया है।
इसमें झंडे के हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद चिंगारी निकलती दिखाई दे रही है। प्रशासन और रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने अपील की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान ऊंचे और धातुयुक्त झंडों से बचें। विशेषकर रेलवे ट्रैक या हाई वोल्टेज तारों के पास से गुजरते समय सावधानी बरतें।