एयरपोर्ट में बुजुर्ग महिला निकली कोरोना संक्रमित, मच गई अफरातफरी, दुबई की उड़ान में सवार होने से रोका गया

Elderly woman infected in indore airport probe stopped from boarding Dubai flight इंदौर हवाई अड्डे पर जांच में संक्रमित निकली बुजुर्ग महिला को दुबई की उड़ान में सवार होने से रोका गया

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर (भाषा) इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को त्वरित जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई 68 वर्षीय महिला को एयर इंडिया की इंदौर-दुबई की उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया। इसके बाद उसे महामारी के मरीजों के लिए बनाए गए देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया।

पढ़ें- लखीमपुर केस, राहुल-प्रियंका गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग 

कोविड-19 की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया, ‘तय प्रक्रिया के तहत इंदौर-दुबई उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड पीसीआर जांच की जाती है। इस प्रक्रिया के मुताबिक बुधवार को 108 यात्रियों की जांच की गई और इनमें शामिल 68 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई।’

पढ़ें- पीएम मोदी ने किया 100 लाख करोड़ की गति शक्ति योजना का शुभारंभ, जानिए इससे किन-किन क्षेत्रों में होगा लाभ 

उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला भोपाल की रहने वाली है और अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सवार होने इंदौर आई थी। मालाकार ने बताया, ‘हमने संक्रमित महिला को इंदौर में कोविड-19 के मरीजों के लिए बनाए गए देखभाल केंद्र भेज दिया है। हालांकि, उसमें संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं है।’

पढ़ें- बड़ा हादसा, बस फिसलकर नदी में गिरी, 32 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा.. कई घायल

अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह के मामले में 26 वर्षीय यात्री 15 सितंबर को इंदौर के हवाई अड्डे पर त्वरित जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और इस कारण उसे भी एयर इंडिया की इंदौर-दुबई की उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया था।

पढ़ें- अविवाहित बताकर युवती के साथ लिव इन में था शादीशुदा शख्स, गर्भवती हुई तो शादी से किया इनकार

इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। हालांकि, बढ़ते टीकाकरण के बीच महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने से इन दिनों जिले में रोजाना सामने आने वाले नये संक्रमितों की तादाद 10 से नीचे रह रही है।