भोपाल। राहुल गांधी ने हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान संघ पर निशाना साधा और उसे कौरव बताया। उनके बयान को सही ठहराते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने संघ और बीजेपी को धर्म का ठेकेदार करार दे दिया। इस पर बीजेपी ने पूछा कि कांग्रेस में अचानक भक्ति भाव कैसे जाग गई।
Read More: Katrina Kaif से शादी के बाद छलका विक्की कौशल का दर्द! कहा- झाडू-पोछा और खाना मुझे…
राहुल गांधी ने एक बार फिर संघ को निशाने पर लिया है। इस बार उन्होंने संघ की तुलना कौरवों से कर दी। इसके साथ ही केंद्र सरकार के नीतियों पर भी सवाल उठाने से नहीं चूके। राहुल के सवालों की गूंज मध्यप्रदेश तक सुनाई दी। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राहुल के बयान का समर्थन किया और BJP-RSS को धर्म का ठेकेदार बोल बैठे। बीजेपी को कांग्रेस का ये रुख रास नहीं आया और पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर दिया।
Read More: Katrina Kaif से शादी के बाद छलका विक्की कौशल का दर्द! कहा- झाडू-पोछा और खाना मुझे…
बहरहाल, कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा को गैर सियासी यात्रा बताती रही है.. ऐसे में सवाल है कि राहुल गांधी गैर सियासी यात्रा में राजनीतिक बयानबाजी क्यों कर रहे हैं। क्या भारत जोड़ो यात्रा के जरिए चुनावी एजेंडा सेट किया जा रहा है। यदि ऐसा है तो राम और शिव के साथ पौराणिक पात्रों को क्यों याद कर रही कांग्रेस.. क्या राहुल बीजेपी के वोट बैंक में सेंधमारी करना चाहते हैं? ऐसे और भी सवाल हैं, जिस पर दोनों ही पार्टियां अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी हैं।