शहरों में 2 और गांवों में 8 घंटे तक बिजली हो रही गुल, कोयला संकट और पॉवर कट पर ‘बिजली तंत्र’ करेगा तीन दिन तक ‘महामंथन’

coal crisis and power cut in MP : कोयला संकट और पॉवर कट को लेकर बिजली विभाग तीन दिनों तक महामंथन करेगा। इसमें बिजली एक्सपर्ट चर्चा करेंगे।

  •  
  • Publish Date - May 5, 2022 / 09:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

जबलपुर। कोयला संकट और पॉवर कट को लेकर बिजली विभाग तीन दिनों तक ‘महामंथन’ करेगा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। विद्युत अभियंताओं और कर्मियों के आत्मनिरीक्षण पर ये  “मंथन 2022” केंद्रित होगा। इसमें ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे, ऊर्जा सचिव विवेक पोरवाल, प्रदेश की सभी 6 बिजली कम्पनियों के प्रबंध संचालक, देश से 350 से ज्यादा बिजली विशेषज्ञ और प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों के इंजीनियर्स शामिल होंगे।

Read More: एक्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, इस मामले में नगर पंचायत CMO को सस्पेंड करने के दिए निर्देश, मचा हड़कंप

दूसरी ओर भोपाल में बिजली और कोयला संकट गहराता जा रहा है। प्रदेश में 9 करोड़ 20 लाख बिजली यूनिट की कमी है।
80 हजार टन कोयले की जरूरत है, लेकिन 40 से 50 हजार टन ही मिल पा रहा है। प्रदेश को 1 दिन में 11 हजार 800 मेगावाट बिजली चाहिए, लेकिन 11 हजार मेगावाट बिजली मिल रही है। बता दें कि शहरों में 2 घंटे और 28 हजार गांवों में 8 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है।