राजधानी में पहली बार आयोजित होगी घुड़सवारी प्रतियोगिता, दिसंबर में देश के नामी घुड़सवार दिखाएंगे हैरतअंगेज करतब

Equestrian competition will be held for the first time in the capital, in December, the country's famous horsemen will show amazing feats

  •  
  • Publish Date - October 29, 2022 / 12:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

horse racing game

horsemen will show amazing feats: भोपाल- : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार जूनियर घुड़सवारी प्रतियोगिता होने जा रही है। इस मुलाबले में देश के कई नामी घुड़सवार हैरतअंगेज प्रदर्शन करते नजर आएंगे। जिसको लेकर जोरो शोरो से तैयारी की जा रही है। यह प्रतियोगिता राजधानी में 12 से 25 दिसंबर 2022 तक की जाएगी। जिसको लेकर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विशनखेड़ी स्थित घुड़सवारी अकादमी में प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की।

यह भी पढ़े: रियल लाइफ हीरो थे पुनीत राजकुमार, करते थे 46 फ्री स्कूल, 26 अनाथालय समेत अनेक समाज कार्य का संचालन…

देश के 16 राज्यों से 200 खिलाड़ी होंगे शामिल

horsemen will show amazing feats: पहली बार होने जा रही इस प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों से 200 खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसको देखते हुए खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अहम निर्देश जारी किये है। इसके साथ ही समीक्षा के दौरान खिलाड़ियों और उनके घोड़ों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और घोड़ों के लिए टेम्परेरी अस्तबल बनाने के निर्देश भी दिए है। इस प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल के घुड़सवारी एकाडमी में किया जाएगा।

यह भी पढ़े; Madhya Pradesh Anthem will Start Again in Schools: 1 November को MP स्थापना दिवस से होगी शुरुआत

खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने लिया तैयारियों का जायजा

horsemen will show amazing feats: इस बारे में अध्क जानकारी देते हुए खेल मंत्री सिंधिया ने बताया कि जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में देश भर से 200 खिलाड़ी और 200 घोड़े भाग लेंगे। तेरह दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शो जंपिंग, क्रॉस कन्ट्री, ड्रेसाज, टेंट पैगिग के टीम और इंडिविजुअल इवेंट होंगे। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान हेल्प डेस्क, मेडिकल, परिसर की सुरक्षा, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था तथा घुड़सवारी अकादमी की साफ-सफाई एवं कचरा गाड़ी प्रतिदिन भेजने और पानी की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।