MPPSC Candidates Protest
इंदौर : MPPSC Candidates Protest : इंदौर में MPPSC के अभ्यर्थियों का पिछले कई घंटों से लगातार प्रदर्शन जारी है। दरअसल MPPSC के अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आयोग को ज्ञापन सौंप रहे थे। बावजूद इसके आयोग द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई थी। इससे आक्रोशित एमपीपीएससी के करीब ढाई सौ अभ्यर्थियों ने आज दोपहर 2:00 बजे से आयोग के बाहर अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह प्रदर्शन अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें : SarkarOnIBC24 : चंपई सोरेन ने जीता विश्वास मत, शांत हुआ झारखंड की सियासत में उठा तूफान
MPPSC Candidates Protest : वहीं अब इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, पीएससी मुख्यालय के बाहर आक्रोश साफ तौर पर देखा जा सकता है! हालत यह है कि गुस्साए छात्रों से कोई भी जिम्मेदार बात करने के लिए तैयार नहीं है! @DrMohanYadav51 जी, अव्वल तो भर्ती नहीं! भर्ती हो तो घोटाला हो जाए! घोटाले के बाद जांच नहीं! यदि परीक्षा हो भी जाए, तो परिणाम नहीं! @BJP4India ने क्या आपको इसलिए मुख्यमंत्री के रूप में अवसर दिया है?
#इंदौर : पीएससी मुख्यालय के बाहर आक्रोश साफ तौर पर देखा जा सकता है! हालत यह है कि गुस्साए छात्रों से कोई भी जिम्मेदार बात करने के लिए तैयार नहीं है!@DrMohanYadav51 जी,
अव्वल तो भर्ती नहीं! भर्ती हो तो घोटाला हो जाए! घोटाले के बाद जांच नहीं! यदि परीक्षा हो भी जाए, तो परिणाम… pic.twitter.com/GOKpLXcE5s— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 5, 2024