Exam Alert: दिसम्बर में ऑफलाइन मोड पर होगी PG की परीक्षाएं, देखें तारीख

कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद परीक्षाएं ऑफलाइन मोड़ पर ली जाएगी। तारीख का ऐलान होने के बाद अब तैयारियां शुरू हो गई है।

  •  
  • Publish Date - November 17, 2021 / 01:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

PG examinations date 2021 : भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले महीने पीजी की परीक्षाएं होंगी। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद परीक्षाएं ऑफलाइन मोड़ पर ली जाएगी। तारीख का ऐलान होने के बाद अब तैयारियां शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ की बेटी पायल पाणिग्रही ने फिल्म सूर्यवंशी में निभाया पत्रकार का किरदार, बतौर अभिनेत्री साउथ की फिल्मों कर चुकी है काम

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल के साथ कॉलेज की परीक्षाएं प्रभावित हो गई थी। ज्यादातर परीक्षाएं ऑनलाइन ली जा रही थी। वहीं अब कोरोना के केस थमने और वैक्सीनेशन के बाद शिक्षा विभाग सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड़ पर ले रही है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में हुआ घोटाला, मजदूरों के बना दिए दो-दो जॉब कार्ड, रोजगार सहायक ने भाई की मदद से गबन किए पैसे

इस क्रम में दिसंबर में पीजी की परीक्षाएं होंगी। पीजी फर्स्ट,थर्ड सेमेस्टर और एटीकेटी की परीक्षाएं होंगी। जानकारी के अनुसार 16 दिसम्बर से 11 जनवरी के बीच परीक्षाएं होंगी। इस दौरान परीक्षार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ः कॉलेज में चाकूबाजी, सीनियर ने जूनियर छात्र पर किया चाकू से हमला, जांच में जुटी पुलिस