rape with minor sister :
भोपाल: राजधानी में ओला कैब लूटने के आरोपियों की जांच में नया खुलासा हुआ है। इंदौर से गिरफ्तार आरोपी रोशन खातनकर ने MBBS की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो भी बनाया था। इतना ही नहीं वो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से पैसे ऐंठता रहा। वो छात्रा से करीब 3 लाख रुपए ले चुका है।
बता दें कि पीड़ित छात्रा ने 16 जुलाई 2021 को पिपलानी थाने में मामला दर्ज कराया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस किया, जिसमें आरोपी का मोबाइल नंबर वहीं था, जो छात्रा ने बताए थे। दरअसल, आरोपी ने छात्रा को अपना सरनेम गलत बताया था। वो खुद को रोशन खत्री बताकर छात्रा से दोस्ती की थी। अब पिपलानी पुलिस दुष्कर्म के मामले में भी आरोपी को अलग से गिरफ्तार करेगी।