Sagar News: परिवारिक विवाद ने ली भयावह करवट… एक भाई की कर दी हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

मालथौन थाना क्षेत्र में मंगलवार रात गुस्से में आए युवक ने अपने ही भाई पर कट्टे से फायर कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 01:48 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 01:48 PM IST

Chhatarpur News/Image Crefit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • संपत्ति विवाद ने ली एक की जान।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
  • आरोपी ने पहले से योजना बनाकर साथियों के साथ किया हमला।

Sagar News: सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद ने मंगलवार की रात खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने ही भाई पर कट्टे से फायर कर उसकी हत्या कर दी, जिससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी में एक दूसरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, मालथौन थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात दो सगे भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर बहस छिड़ी और बढ़ते बढ़ते विवाद भयानक रूप में बदल गई। बताया जा रहा है कि ये विवाद पिछले कुछ महीनों से चल रहा था। देर रात आरोपि ने अपने चचेरे भाइयों और कुछ साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर हमला कर दिया। हाथापाई के दौरान कट्टे से फायरिंग की गई जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मालथौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पहले से ही इस वारदात की योजना बना रखी थी

Sagar News: प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी ने पहले से ही इस वारदात की योजना बना रखी थी। उसने अपने चचेरे भाइयों और कुछ दोस्तों को साथ लेकर घर पर हमला किया था। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। फ़िलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है।

इस दुखद घटना ने से मृतक के परिजन शोक में हैं और ग्रामीणों में आक्रोश है कि मामूली पारिवारिक विवाद इस कदर कैसे बढ़ सकता है कि जान लेने की नौबत आ जाए। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़ें

घटना कब और कहां हुई?

मंगलवार रात, सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र के एक गांव में।

विवाद का कारण क्या था?

दो सगे भाइयों के बीच चल रहा संपत्ति को लेकर पुराना विवाद।

पुलिस की कार्रवाई क्या है?

मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों की तलाश में पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।