मप्र के छिंदवाड़ा में अतिवृष्टि से हुए नुकसान से त्रस्त किसान ने खुदकुशी की

मप्र के छिंदवाड़ा में अतिवृष्टि से हुए नुकसान से त्रस्त किसान ने खुदकुशी की

  •  
  • Publish Date - November 3, 2022 / 04:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), तीन नवंबर (भाषा) जिले मे 54 वर्षीय एक किसान ने अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान के बाद ऋण चुकाने में असमर्थता के कारण कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजेगांव निवासी रामपत चौधरी (54) ने बुधवार शाम को यह कदम उठाया।

मोहखेड़ थाना प्रभारी गोपाल घोषले ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण चौधरी की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा था और वह करीब तीन लाख रुपये का कर्ज चुकाने में परेशानी महसूस कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

चौधरी के परिवार के अनुसार उनके पास चार एकड़ जमीन है और उसने 2020 में 2.17 लाख रुपये और 2021 में 65 हजार रुपये का बैंक ऋण लिया था।

भाषा सं दिमो अर्पणा

अर्पणा