Jabalpur Farmer Protest
Jabalpur Farmer Protest : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में धान खरीदी में हुई गड़बड़ी मामले में ब्लैक लिस्ट हुए वेयर हाउसों में रखी हुई किसानों की धान को खरीदने की मांग को लेकर आज भारतीय किसान संघ ने जिले की अनेक तहसीलों में धरना दे दिया और प्रशासन से कोई संतोषजनक जवाब ना मिलने के कारण धरना लगातार जारी है। दरअसल जबलपुर में बिना अनुमति के कई वेयरहाउसों द्वारा धान का उपार्जन किया गया था। मामले की शिकायत पर भोपाल से आई 20 सदस्यीय टीम ने इसकी जांच कर रिपोर्ट बनाई थी। जिसमें जिले के जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के रीजनल मैनेजर सहित चार शाखा प्रबंधकों को सस्पेंड किया गया था।
Jabalpur Farmer Protest : साथ ही करीब 40 ऐसे वेयर हाउसों को ब्लैक लिस्ट भी किया गया था। जिसमें बिना अनुमति के धान का उपार्जन कर लिया गया था। लेकिन अब किसान संघ ने यह मांग की है की जिन वेयर हाउसों में किसानों की धान रखी हुई है। प्रशासन उसे वहीं से खरीद करे, किसान अब उसे दूसरे वेयर हाउस नहीं ले जायेगा और करीब 15 दिनो से किसानों की धान खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई है और यदि बारिश हुई तो वह धान पूरी तरह बर्बाद हो जायेगी।
हालांकि पूरे दिन लगातार धरने के बाद भी प्रशासन से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसके कारण पाटन तहसील के सामने किसान संघ के लोग और कुछ किसान अभी भी धरने पर बैठे हुए हैं तहसील कार्यालय के सामने ही धरने को जारी रखने के लिए अब वहीं खाना भी बना रहे हैं। किसान संघ का कहना है कि जब तक धान की खरीदी चालू नहीं होगी तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।