CM Dr. Mohan Yadav in Kisan Sammelan | Source : IBC24
भोपाल। CM Dr. Mohan Yadav in Kisan Sammelan: मध्यप्रदेश के किसानों को अब 5 रुपए में बिजली का स्थाई कनेक्शन मिलेगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने किसान सम्मान आभार सम्मेलन में इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह योजना मध्य क्षेत्र में सबसे पहले लागू की जाएगी। इसके बाद पश्चिम क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित आभार समारोह में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने सरकार इस बजट में किसानों को सोलर पंप के माध्यम से बिजली के झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। इससे दिन में भी बिजली मिलेगी।
सीएम ने कहा कि सोलर एनर्जी उत्पादन करने वाले किसानों से सरकार बिजली भी खरीदेगी। बता दें कि अभी खेतों में बिजली कनेक्शन लेने पर किसानों को सालाना 7.500 हजार रुपए चुकाने पड़ते हैं। सीएम हाउस में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में सीएम का सम्मान किया गया। इस मौके पर उन्होंने किसानों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने जमकर विपक्ष पर तंज कसा।
सीएम ने कहा- पहले तार पकड़ते तो करंट नहीं आता था, अब भारत की साख बढ़ाने के लिए किसानों का जीवन सुखी और समृद्ध बनाना जरूरी है। किसान आभार सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दर्शन सिंह चौधरी, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्र गोविंद सिंह राजपूत्, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर और विधायक रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री को हल, बैलगाड़ी और गेहूं की बालियां भेंट की गईं। कार्यक्रम में प्रदेशभर से आये किसान और उनके नेता सहित प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे।
सीएम डॉ मोहन यादव का सम्मान, मुख्यमंत्री आवास में कार्यक्रम || LIVE @DrMohanYadav51 | @BJP4MP | #MadhyaPradesh | @CMMadhyaPradesh
https://t.co/AmDWkbSmRL— IBC24 News (@IBC24News) March 2, 2025