MP Sagar News: बेटे की थी चाह और पैदा हुई बेटी, बेरहम पिता ने परिवार के साथ मिलकर किया बड़ा कांड, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान

MP Sagar News: नवजात मासूम और उसकी माँ को पिता और उसके परिवार वालो ने केवल इस लिए घर से बाहर कर दिया, क्योंकि उन्हें बेटे की चाह थी

  •  
  • Publish Date - February 3, 2025 / 04:20 PM IST,
    Updated On - February 3, 2025 / 04:54 PM IST

MP Sagar New / Image Credit: IBC24

सागर : MP Sagar News: एक तरफ जहां हमारा देश विकास की ओर अग्रसर है और आज के समय में बेटे और बेटियों में कोई फर्क नहीं किया जाता है। वहीं आज भी कई ऐसे लोग है जो बेटे और बेटी में फर्क करते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले से सामने आया है। यहां महज चंद दिनों पहले पैदा हुई नवजात मासूम और उसकी माँ को पिता और उसके परिवार वालो ने केवल इस लिए घर से बाहर कर दिया क्योंकि उन्हें बेटे की चाह थी और बेटी पैदा हो गयी।

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025 Tickets Booking : भारत-पाकिस्तान मैचों की मिलने लगी टिकटें.. आज से शुरू हो गई बुकिंग, जानें कितनी है कीमत

8 दिन पहले हुआ बच्ची का जन्म

MP Sagar News: दरअसल, 8 दिनों पहले पैदा हुई नवजात पर दुखों का पहाड़ इस प्रकार टूटा कि उसके पैदा होते ही उसके पिता और परिवार ने उसे और उसकी मां को अपनाने से भी इनकार कर दिया। आज सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी नवजात बच्ची के साथ शिकायत करने पहुंची महिला ने बताया कि बेटा पैदा ना होने पर उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे ससुराल से बाहर फेंक दिया।

यह भी पढ़ें: Vegetarian Food In Vande Bharat Express: रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान, अब ट्रेन के इस रूट में नॉनवेज नहीं मिलेगा शाकाहारी भोजन 

एक साल पहले हुई थी शादी

MP Sagar News: लगभग एक साल पहले राहतगढ़ निवासी महिला की सागर के गोपालगंज थाना स्थित संजय नगर में शादी हुई थी, महिला के अनुसार उसका पति एक ऑटो चालक है। महिला का कहना है कि उसकी डिलीवरी होने तक उसे ससुराल में कोई परेशानी नहीं थी लेकिन बेटी पैदा होते ही ससुराल वालों का रवैया अचानक से बदल गया और उन्होंने बहु को अपनाने से इनकार कर दिया। बेटे की चाह रखने वाले परिवार ने बहु और महज 8 दिनों की बच्ची को रातों रात घर से मारपीट कर बाहर फेंक दिया। घर से निकाले जाने पर महिला देर रात बस स्टैंड पर पहुंची जहां एक ऑटो चालक और उसके दोस्त ने महिला की मदद की उसे रात में रहने खाने की व्यवस्था कराई, इसके बाद आज सुबह महिला ने अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर उक्त संबंध में शिकायत करके कार्यवाही की मांग की है।