Morena News: लौकी की सब्जी खाने के बाद बिगड़ी एक ही परिवार के 5 लोगों की तबीयत, मां-बेटी की हालत गंभीर

Morena News: मुरैना जिले के कैलारस तहसील की पीपरोआ गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्य खाना खाने के बाद अचानक बेहोश हो गए।

Morena News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुरैना के पीपरोआ गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की तबीयत बिगड़ी।
  • लौकी की सब्जी खाने से बिगड़ी सभी की तबीयत।
  • सभी को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, दो की हालत गंभीर।

Morena News: मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस तहसील की पीपरोआ गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्य खाना खाने के बाद अचानक बेहोश हो गए। सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में इसे फूड प्वाइजनिंग का मामला बताया है। हालांकि वास्तविक कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

लौकी की सब्जी खाने के बाद बिगड़ी सभी की तबीयत

Morena News: दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र पीटरोआ गांव के हरिविलास बघेल का परिवार रोज की तरह लौकी की सब्जी और रोटियां बनाकर और खाकर सो गया। सुबह जैसे ही उनकी नींद टूटी, सभी को चक्कर आने लगे और उल्टियां शुरू हो गईं। देखते ही देखते एक-एक कर पांचों सदस्य बेहोश हो गए। घर में हड़कंप मच गया मामले की सूचना मिलते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आनन-फानन में परिजनों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी और सभी को कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

मां-बेटी की हालत गंभीर

Morena News: डॉक्टरों के अनुसार ममता और उनकी बेटी संध्या की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। परिवार के अन्य सदस्यों का उपचार जारी है। प्राथमिक आशंका है कि, लौकी में विषैला तत्व होने के कारण फूड प्वाइजनिंग हुई है। कैलारस में पदस्थ डॉक्टर पंजाब सिंह ने बताया कि लौकी अगर अधिक कड़वी या दूषित होती है तो इससे विषैले तत्व उत्पन्न हो जाते हैं,जो गंभीर फूड प्वाइजनिंग का कारण बन सकते हैं। फिलहाल जांच सैंपल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह पता चलेगी। हालांकि सभी मरीजों का इलाज कैलारस अस्पताल जारी है,डॉक्टर का कहना है कि दो लोगों की हालत गंभीर है हालांकि उनका भी इलाज दिया जा रहा है। डॉक्टर्स ने कहा कि, अगर जल्द ही उनकी स्थिति सामान्य नहीं हुई तो उन्हें जिला अस्पताल मुरैना या ग्वालियर के लिए रेफर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन का लिया विशेष लक्ष्य, संगठन, व्यक्ति, समाज,परिवार, पर्यावरण में सुधार पंच परिवर्तन का लक्ष्य

यह भी पढ़ें: Siddharth nagar News: पूर्व बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा- हमारी दो ले गए, तो तुम उनकी दस लाओ…मच गया बवाल

यह भी पढ़ें: School Holiday Update News: चक्रवाती तूफान मोंथा के चलते सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, अगले 24 घंटे के भीतर हो सकती है मूसलाधार बारिश