14 year old boy who went to bathe after celebrating Rangpanchami died due to drowning in Wainganga river
हरदा/जबलपुर। Five youth died due to drowning in water मध्यप्रदेश में अलग अलग जगहों से नदी में डूबने से 5 युवकों की मौत हो गई है। पहला मामला हरदा से है, जहां तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 3 युवक नहाने के दौरान तालाब में उतरे थे। इस दौरान नदी में तैर नहीं पाए। जिससे वो पानी में ही डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ये हादसा अजनाल नदी मे नहाने के दौरान हुआ।
Read More: ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आज, ऐसे चेक कर सकते हैं अभ्यर्थी अपना परिणाम
Five youth died due to drowning in water वहीं दूसरा मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां तालाब में नहाने के दौरान 2 युवक डूब गए। जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दद्दा घाट में दोस्तों के साथ नहाने गया था। इसी दौरान नर्मदा नदी में नहाने के लिए उतरे जहां दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई। मामला तिलवारा थाना क्षेत्र के दद्दा घाट का है।