‘भगवान राम के अवशेषों को नष्ट कर रही सरकार, सड़क से सदन तक लड़ेंगे लड़ाई’.. पूर्व सीएम ने फिर भरी हुंकार
'भगवान राम के अवशेषों को नष्ट कर रही सरकार, सड़क से सदन तक लड़ेंगे लड़ाई': Ex CM Kamal Nath said that Govt is destroying remains of Lord Ram
भोपालः Former CM Kamal Nath मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 84 कोषीय चित्रकूट क्षेत्र स्थित सिद्धा पहाड़ की खुदाई को लेकर शिवराज सरकार पर भगवान राम के अवशेषों को नष्ट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि खुद को धर्मप्रेमी बताने वाली भाजपा सरकार अपने व्यावसायिक हितों के लिये लगातार धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ वाले निर्णय लेती आयी है। मध्यप्रदेश के सतना में स्थित सिद्धा पहाड़, जो राम वन गमन पथ पर स्थित है, जहाँ पर प्रभु श्री राम ने इस भूमि को निशाचरों से मुक्त करने की प्रतिज्ञा ली थी, उस पहाड़ को खनन हेतु खोदने की सरकार ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
Read more : MP High Court : ऑनलाइन गेम को लेकर हाई कोर्ट सख्त, प्रदेश सरकार को दिए ये आदेश
Former CM Kamal Nath उन्होंने कहा कि आस्था के केन्द्र इस सिद्धा पहाड़ को खोदने हेतु मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लोक सुनवाई करने का निर्णय लिया गया है। यह वह पहाड़ है जिसका उल्लेख रामचरित मानस व वाल्मीकि रामायण में भी है कि राक्षसों द्वारा ऋषि मुनियों का वध करने के बाद उनके अस्थि समूह से बने ढेर से यह पहाड़ बना है।
एक अन्य ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भगवान राम के नाम का राजनीति के लिये उपयोग करने वाली भाजपा सरकार अब उनके अवशेषों को सुनियोजित तरीक़े से नष्ट करने का काम कर रही है। कांग्रेस इस पर चुप नहीं बैठेगी। जन आस्थाओं के विरोधी इस निर्णय के विरोध में सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे और भगवान श्री राम की यादों से जुड़े इस पहाड़ को नष्ट नहीं होने देंगे।
खुद को धर्मप्रेमी बताने वाली शिवराज सरकार अपने व्यावसायिक हितों के लिये लगातार धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ वाले निर्णय लेती आयी है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 31, 2022

Facebook



