शिवराज के राज में किसान सर्वाधिक दुखी, कर्ज से दबे किसान ने कर ली फांसी लगाकर खुदकुशी: पूर्व सीएम कमलनाथ

शिवराज के राज में किसान सर्वाधिक दुखी, कर्ज से दबे किसान ने कर ली फांसी लगाकर खुदकुशी! Former CM Kamalnath Target Shvraj Government on Suicide case of Farmer

  •  
  • Publish Date - September 11, 2021 / 05:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

kamalnath on Suicide case of Farmer

भोपाल: प्रदेश के खरगोन जिले के एक किसान ने शनिवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं, मृतक किसान के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कर्ज और सूखे के कारण फसल बर्बाद होने के चलते किसान ने खुदकुशी की है। किसान की खुदकुशी के मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सरकार पर निशाना साधा है।

Read More: छत्तीसगढ़: युवती का अपहरण कर गैंगरेप के बाद हत्या, शव देख परिजनों का फट गया कलेजा

पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार आते ही किसानो का शोषण फिर शुरू , आत्महत्याएं शुरू..। अब खरगोन के पंधानिया गांव के किसान जितेन्द्र पाटीदार ने क़र्ज़ के बोझ के कारण आत्महत्या कर ली। खुद को किसान पुत्र कहने वाले शिवराज जी के राज में किसान सर्वाधिक दुखी, क़र्ज़ के बोझ से परेशान। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि पीड़ित किसान परिवार की हर संभव मदद की जाए।

Read More: एक और भाजपा मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल से की मुलाकात, तेज हुई राजनीतिक हलचल

बताया जा रहा है कि गोपालपुरा सहकारी समिति में परिवार के 3 सदस्यों पत्नी सारिका,मां चंदू बाई और दादी गेंदाबाई के खातों में 6 लाख का कर्ज और मृतक के नाम से निमाड़ क्षेत्रीय बैंक में करीब 2 लाख रुपए का कर्ज था। किसान पर कुल 8 से 10 लाख रुपए के कर्ज की बात सामने आ रही है।

Read More: CM भूपेश बघेल का पूर्व सीएम पर पलटवार, बोले- कांग्रेस सरकार की तारीफ सुनकर रमन सिंह के चेहरे की हवाईयां उड़ रही