कांग्रेस के दो पूर्व MLA केंडिडेट समेत पूर्व IAS, IPS और रिटायर्ड जज भाजपा में शामिल, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव

former MLA candidates of Congress join BJP: IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में छाया मोरे ने कहा कि पदाधिकारियों की गलत जॉइनिंग की शिकायत करना चाहती थी, शिकायत न सुनने से नाराज होकर उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है

  •  
  • Publish Date - August 13, 2023 / 07:34 PM IST,
    Updated On - August 13, 2023 / 07:37 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले नवंबर में चुनाव होना है ऐसे में बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है, आज उन्होंने पूर्व IAS, पूर्व IPS और रिटायर्ड जज को बीजेपी में शामिल कराया है। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। उन्होंने इन सभी का बीजेपी में स्वागत किया है।

जिन लोगों में भाजपा पार्टी में शामिल हुए हैं उनमें रिटायर्ड IAS, आईपीएस और रिटायर्ड जज का नाम हैं। जिनके नाम रिटायर्ड IAS कविंद्र कियावत, रिटायर्ड IAS रघुवीर श्रीवास्तव, वेदप्रकाश और रघुवीर है। पूर्व SDOP राम सिंह मेड़ा भी बीजेपी जॉइन किए हैं, वहीं कांग्रेस के 2 पूर्व MLA केंडिडेट भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। छाया मोरे के साथ कई NSUI और युकां के नेता भी BJP में शामिल हुए हैं।

इस दौरान BJP में शामिल होने वाले छाया मोरे का बयान भी सामने आया है, IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में छाया मोरे ने कहा कि पदाधिकारियों की गलत जॉइनिंग की शिकायत करना चाहती थी, शिकायत न सुनने से नाराज होकर उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। छाया मोरे ने खंडवा के पंघाना से 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

read more: तिरंगा यात्रा के दौरान तहसीलदार की हार्ट अटैक, इलाज के दौरान हुई मौत 

read more: नए जिले मऊगंज में कलेक्टर और एसपी की हुई नियुक्ति, सीएम की घोषणा पर अमल शुरू