Road Accident in Jhabua: चार की मौके पर मौत, 6 की हालत गंभीर, अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार सवारी वाहन
Road Accident in Jhabua: झाबुआ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
MP Satna News | Image Source: IBC24 File Photo
- झाबुआ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
- इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
- घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
झाबुआ: Road Accident in Jhabua: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है। यह हादसा तूफान गाड़ी के पलटने से हुआ है।
घायलों का इलाज जारी
Road Accident in Jhabua: मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा झाबुआ जिले के बोलासा घाट के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि, ग्राम झाय सुनार निवासी दरू हटीला ने जहरीली दवाई पीली थी। जिससे इलाज के लिए सारंगी ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन सवार चार लोगों की जान चली गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पेटलावद हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



