आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे किसान

Free registration for purchase of wheat on support price राजधानी में आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन शुरू हो गया है।

  •  
  • Publish Date - February 6, 2023 / 08:39 AM IST,
    Updated On - February 6, 2023 / 08:39 AM IST

People will get free ration till April 24 under the NFSA Act

Free registration for purchase of wheat on support price : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन शुरू हो गया है। जिले में किसान 28 फरवरी तक पंजीयन करा सकते हैं। इस बार पंजीयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। अब किसान नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। किसान मोबाइल फोन, कंप्यूटर, ग्राम पंचायतों के सुविधा केंद्र, सहकारी समिति महिला स्व सहायता समूह, और एफपीसी केंद्रों के जरिए पंजीयन कर सकते हैं। साथ यह पंजीयन किसान निशुल्क कर सकते हैं।

Read more: आज प्रदेशभर से इकट्ठा होंगे लैब टेक्निशियन्स, इन 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम आवास के बाहर करेंगे प्रदर्शन 

Free registration for purchase of wheat on support price : सशुल्क पंजीयन के लिए किसान को 50 रुपए देने होंगे। किसानों की समस्याओं को देखते हुए इस बार एसएमएस की अनिवार्यता को भी समाप्त किया है। पूर्व में किसान को फसल बेचने के लिए मोबाइल पर एसएमएस मिलता था। इसमें प्राप्त तारीख पर किसान उपार्जन केंद्र पर फसल बेच सकता था। नई व्यवस्था में किसान फसल बेचने के लिए दिन, समय और केंद्र के साथ स्लॉट का चयन भी स्वयं कर सकेंगे। जिले में ढाई लाख से ज्यादा किसान है। दो साल से पंजीयन व खरीदी कम हो रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें