barwani suicide news: हॉस्टल के स्टोर रूम में इस हाल में थी छात्रा, देखने वाले भी रह गए हैरान, परिसर में मचा हड़कंप
barwani suicide news: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के एक छात्रावास में छात्रा का शव मिला है। छात्रा का शव मिलने से परिसर में हड़कंप मच गया है।
barwani suicide news| Image- IBC24 News File
- बड़वानी जिले के एक छात्रावास में छात्रा का शव मिला है।
- छात्रा का शव मिलने से परिसर में हड़कंप मच गया है।
- पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
barwani suicide news: बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक छात्रावास में छात्रा का शव मिला है। छात्रा का शव मिलने से परिसर में हड़कंप मच गया है (barwani suicide news)। छात्रा का शव देखने के बाद छात्रावास में मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
फांसी पर लटकी मिली छात्रा
barwani suicide news: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बड़वानी जिले के पुरुषखेड़ा के एकलव्य आदर्श छात्रावास का है। यहां छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा अश्वनी का शव स्टोर रूम में मिला (barwani news)। लोगों ने जब देखा तो अश्वनी का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। इसके बाद परिसर में चीख-पुकार मच गई। छात्राव के लोगों ने तत्काल पुलिस को इस मामले की सूचना दी।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
barwani suicide news: छात्रा का शव मिलने की सूचना मिलते ही निवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है (barwani suicide news)। पुलिस ने छात्रा द्वारा खुदखुशी करने की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा की छात्रा ने आत्महत्या की है या फिर उसके साथ और कोई घटना हुई है। फ़िलहाल पुलिस की टीम छात्रावास के लोगों से भी छात्रा के बारें में पूछताछ कर रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Brijmohan Agrawal Statement: साय सरकार से नाराज नहीं हैं सांसद बृजमोहन अग्रवाल.. बार-बार पत्र लिखने की ये बताई वजह, आप भी जानें
- Imran Hashmi in Kite Festival: काइट फेस्टिवल में पहुंचे बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी.. PM मोदी का इस बात के लिए कहा ‘शुक्रिया’, आप भी सुनें
- cg weather update today: 10 से ज्यादा जिलों में चलेगी शीतलहर, दिन भर छाए रहेंगे बादल, कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम, जानें यहां

Facebook


