समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था लड़का, दूर करने लड़की के परिजनों ने रची ये खतरनाक साजिश
समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था लड़का : Girlfriend's family kidnapped lover, police saved life like this, read full news
ग्वालियरः Girlfriend’s family kidnapped lover मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रेम प्रसंग में मारपीट और किडनैपिंग का मामला सामने आया है। दरअसल मुरार की सीपी कॉलोनी में रहने वाले युवक गौरव को 6 बदमाशों ने घर से मारपीट कर किडनैप कर लिया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
Read more : आम आदमी के लिए खुशखबरी, मात्र 715 रुपए में घर ले जाए एलपीजी सिलेंडर, जानें कैसे
Girlfriend’s family kidnapped lover इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कार की पहचान कर रेशम मील इलाके में घेर लिया। पुलिस को देख बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दो आरोपियों संतोष बाथम और सर्वेश बाथम को अरेस्ट कर लिया। वहीं 4 बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।
Read more : शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, निकली 200 से अधिक पदों पर भर्ती, 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि परिवार की एक युवती से गौरव का प्रेम प्रसंग चल रहा है। समझाने पर भी गौरव नहीं माना और इसलिये वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित गौरव को परिजनों को सौंपकर मामला दर्ज कर लिया है और चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



