Printing Press of Railways :
Good news for the passengers: भोपाल: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22909 और गाड़ी संख्या 22910 बलसाड़ पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस की सेवा बहाल रखने का निर्णय लिया गया है। बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 25 अगस्त को तथा पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 28 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलाई जाएगी। बता दे कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल के रायगढ़ -झरसुगुड़ा रेल खण्ड पर चौथी रेल लाइन जोड़ने के लिए हिमगिर स्टेशन पर किये जा रहे। ट्रैक मेंटेनेंस के कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। दरअसल इस ट्रेन के परिचालन को लेकर यात्री लगातार मांग कर रहे थे और परिचालन नहीं होने से असुविधा भी यात्रियों को हो रही थी। इसे देखते हुए रेलवे ने राहत दी है।
यह भी पढ़े: पुलिस को अपशब्द कहने, चोरी करने, नशीला पदार्थ रखने पर भारतीय मूल के सिंगापुरी नागरिक को कारावास