Incentives on Electric Vehicles : नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इन वाहनों पर 50 हजार का इंसेटिव देगी सरकार, टोल टैक्स पर भी छूट
नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी, Government Gives incentives by Rs 50 Thousand for buying New Electric Vehicle
Government Gives incentives by Rs 50 Thousand
भोपालः Government Gives incentives by Rs 50 Thousand अगर आप मध्यप्रदेश में रहते हैं और इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को राज्य सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। मध्य प्रदेश में अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर राज्य सरकार इंसेटिव देगी। यह इंसेटिव ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा। इसके अलावा प्रत्येक पेट्रोल पंप पर ईवी चार्जिंग पाइंट लगाना अनिवार्य होगा। सरकारी कार्यालयों में भी चार्जिंग पाइंट लगाए जाएंगे।
Government Gives incentives by Rs 50 Thousand दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार 5 वर्षीय नई ईवी पॉलिसी लाने जा रही है। इसके लिए प्रारूप तैयार कर ली गई है। जल्द ही इसे मंजूरी दी जाएगी। नई पॉलिसी के मुताबिक चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 50 हजार तक और दोपहिया वाहन पर खरीदने पर 10 हजार तक का इंसेंटिव दिया जाएगा। ‘पहले आओ,’ ‘पहले पाओ’ के आधार पर यह छूट प्रदान की जाएगी। वहीं सरकार रजिस्ट्रेशन शुल्क को भी शून्य करने पर विचार कर रही है। इतना ही नहीं 10 साल तक टोल टैक्स में छूट प्रदान की जाएगी।
चार्जिंग प्वाइंट पर छूट
दिन में चार्ज के शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जबकि रात्रि में चार्ज करने पर बिजली का 100 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा। सरकारी वाहनों की खरीद में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक साइकिल, दो पहिया, तीन पहिया व चारपहिया वाहन, बस एवं मालवाहक वाहनों के लिए प्रारंभिक प्रोत्साहन की व्यवस्था की जाएगी।
ईवी के लिए अलग से होगी पार्किंग
इलेक्ट्रिक आटो रिक्शा के लिए शहरों में रूट तय होंगे। नगर निगम और निकाय स्तर पर इनके रूट किलोमीटर के हिसाब से तय किए जाएंगे। नई पालिसी के तहत शहरों में शापिंग माल और आफिस की पार्किंग में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अलग से पार्किंग आरक्षित की जाएगी। पार्किंग स्थान पर चार्जिंग प्वाइंट भी होंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



