रैगिंग पर अब रहेगी सरकार की नजर, छेड़छाड़ को रोकने के लिए UGC ने जारी की नई GUIDELINE
Government's eye will now be on ragging, UGC has issued new GUIDELINE to prevent tampering
UGC NET Result 2022
UGC has issued new GUIDELINE against ragging; भोपाल-; कॉलेजों में लगातार बढ़ रहे रैगिंग के मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा सख्त नियम जारी किये गए है। देशभर में रैगिंग की घटनाओं को बढ़ता देख UGC ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके चलते अब कॉलेजों और विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना भी करने के लिए कहा गया है।
मध्यप्रदेश में 5 वर्ष में रैगिंग के 287 मामले सामने आए
UGC has issued new GUIDELINE against ragging; इसके साथ ही आपको बता दें कि मप्र में बीते 5 वर्ष में रैगिंग के 287 मामले सामने आए। जिसको देखते हुए मप्र उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को जारी किए निर्देश। शहर में बीते 8 माह में रैगिंग के 19 नए मामले सामने आए। जिसमे सबसे ज्यादा मैनिट, RGPV और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से रैगिंग की घटनाएं सामने आई है। कॉलेजों में रैगिंग के नाम पर नए स्टूडेंट्स के साथ हो रही छेड़छाड़ को रोकने के लिए अब सरकार निगरानी करेगी।

Facebook



